Dakhal News
गुना। लगाताद दूसरे दिन सोमवार को अंचलभर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया। इस दौरान जुलाई में अभी तक 48.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पिछले चौबीस घंटे में सोमवार 8:30 बजे तक 18.8 एमएम बारिश हुई। सोमवार सुबह से ही आमसान में बादल छाए रहे। इस दौरान दोपहर 12 के बाद अचानक सिस्टम बना और झमाझम बारिश हुई। हालांकि यह झमाझम बारिश ज्यादा देर नहीं हुई, लेकिन दिनभर रूक-रूक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जिससे मौसम में ठंडक बनी रही।
जिले में अब तक 168.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज
इधर जिले में 1 जून से अब तक 168.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जो कि सामान्य वर्षा का 16.0 प्रतिशत है। जिले में गतवर्ष इसी अवधि में 282.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1053.5 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 1 जून से 19 जुलाई तक जिले के वर्षामापी केन्द्र गुना में 153.8 मिमी, बमौरी में 223.1, आरोन में 190.5, राघौग? में 158.0, चांचौड़ा में 104.0 तथा वर्षामापी केन्द्र कुम्भराज में 183.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 63.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में वर्षा मापी केन्द्र गुना में 18.8 मिमी, बमोरी में 13.2 मिमी, आरोन में 12.0 मिमी., राघौगढ़ में 5.0 मिमी, चांचौड़ा में 0.0 मिमी. एवं वर्षा मापी केन्द्र कुंभराज में 14.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |