भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति के दो दिग्गज दिवंगत राजनेताओं स्व. कैलाश नारायण सारंग और पूर्व सीएम स्व. बाबूलाल गौर की आज जयंती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों राजनेताओं को उनकी जयंती पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है और उनके चरणों में नमन किया है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर पूर्व सांसद कैलाश जोशी को उनकी जयंती पर नमन कर कहा ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, आदरणीय स्व. कैलाश नारायण सारंग जी की जयंती पर चरणों में कोटिश: नमन! आपका आदर्श जीवन और विशिष्ट कार्यशैली सर्वदा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज ने पूर्व सीएम बाबूलाल गौर को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए ट्वीट कर कहा ‘मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे अग्रज, आदरणीय स्व. बाबूलाल गौर जी की जयंती पर नमन! प्रदेश के विकास और श्रमिकों के हितों की रक्षा तथा जनकल्याण के लिए किये गये अभूतपूर्व प्रयासों के लिए आपको सदैव याद किया जायेगा। मध्यप्रदेश के सच्चे सेवक के चरणों में प्रणाम!