कांग्रेस ने मंत्री विश्वास सारंग के बयान को बताया आपत्तिजनक, मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग द्वारा आज दिए बयान को बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय बताते हुए कहा कि इसके लिए भाजपा नेतृत्व को माफी मांगना चाहिए और उन्हें तत्काल मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए क्योंकि उन्होंने इस बयान से ना सिर्फ नारी जगत का अपमान किया है बल्कि मैहर की सुप्रसिद्ध मां शारदा माता के मंदिर के दर्शन का भी मजाक़ उड़ाया है।
सलूजा ने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज सतना जिले के मैहर में स्थित प्रसिद्ध मां शारदा माता के मंदिर में प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने के लिए गए थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बेहद आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि "कमलनाथ जी अभी तक 10 जनपद की देवी जी की दहलीज पर जाते थे " उनका यह बयान बेहद निंदनीय है क्योंकि इस बयान से ना उन्होंने सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान किया है बल्कि उन भारतीय परंपराओं का भी अपमान किया है, जिसमें नारी को देवी का दर्जा देकर पूजा जाता है, नारी का सम्मान किया जाता है? ऐसा बयान देकर उन्होंने मां शारदा माता मंदिर के दर्शन का भी मजाक उड़ाया है?
कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता खुद को धर्म का ठेकेदार समझते हैं, धर्म का रक्षक समझते हैं लेकिन उनकी वास्तविक सोच का पता इस बयान से चलता है कि किस प्रकार वे धार्मिक परंपराओं व मान्यताओं का मजाक उड़ाते हैं और नारी के सम्मान को लेकर उनकी क्या सोच है? किस प्रकार देवी रूपी नारी का वे मजाक उड़ाते हैं? उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनका यह बयान संपूर्ण नारी जगत का भी अपमान है, इसके लिए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।