Dakhal News
अनूपपुर। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने गुरूवार को जिले में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए ग्राम मेडिय़ारास, धनगवां पूर्वी एवं निगवानी पंचायतों में जाकर पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली। उन्होंने ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि घर-घर जाकर यह देखें कि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है। अगर कहीं कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाया जाए, तो उसको कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने में मदद करें, ताकि वह वहां रहकर स्वस्थ हो सके। बैठक में जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, पूर्व विंध्य विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मिलिन्द नागदेवे तथा मेडि़यारास में सरपंच राधाकोल एवं उपसरपंच अरविन्द मिश्रा, जन अभियान परिषद से जुड़े कोरोना वालंटियर्स तथा निगवानी में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे।
खाद्य मंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य गांव में लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें टीकाकरण के फायदों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा गांव में अनावश्यक इधर-उधर ना घूमने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को पांच माह का राशन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए 24 श्रेणियों के परिवारों को राशन दिलवाने में मदद करें। आपने कहा कि कोरोना संक्रमण से किसी परिवार के मुखिया या कमाऊ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर आश्रित परिवारों को पांच हजार रूपये मासिक पेंशन एवं एक लाख रूपये की राशि दी जाएगी। इसका लाभ पीड़ित परिवार को दिलाने के लिए कमेटी के सदस्य और कोरोना वालंटियर्स ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |