फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' की तैयारियों में जुटी अभिनेत्री कंगना रनौत
mumbai,Actress Kangana Ranaut ,engaged in preparations , film
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों अपने होमटाउन हिमाचल में हैं और अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' की तैयारियों में लगी है। हाल ही में फिल्म 'थलाइवी' के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी करने के बाद कंगना अब फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं।

कंगना ने अपने वर्कआउट का एक वीडियो ट्विटर पर भी शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने खुद को बॉलीवुड की एक्शन हीरोइन भी बताया है। कंगना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-'मैंने अपनी आगामी एक्शन फिल्मों तेजस और धाकड़ के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इन फिल्मों में क्रमशः एक फौजी और एक जासूस की भूमिका निभा रही हूं। बॉलीवुड की थाली ने मुझे बहुत कुछ दिया होगा, लेकिन मणिकर्णिका की सफलता के बाद मैंने बॉलीवुड को सही मायने में पहली एक्शन हिरोइन दी है।'

 

कंगना अपनी आगामी फिल्म 'तेजस' और 'धाकड़' के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना अपनी आगामी फिल्म  'तेजस' में पायलट की भूमिका निभाएंगी। यह पहला मौका होगा जब कंगना किसी भी फिल्म में इस तरह का किरदार निभाएंगी। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित फिल्म 'तेजस' का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। वहीं फिल्म 'धाकड़' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
 
इस फिल्म में कंगना एक जासूस की भूमिका में होगी और फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन करती दिखाई देगी। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसकी  रिलीज डेट टाल दी गई। इन दोनों फिल्मों के अलावा कंगना विजय ए एल की फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएगी। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आएंगी।।

 

Dakhal News 16 October 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.