कांग्रेस ने विजयवर्गीय के बयान को बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई का अपमान
ashoknagar, Congress told, Vijayvargiya
अशोकनगर। जिले में होने जा रहे दो उपचुनावों के बीच नेताओं के एक दूसरे के विरोध में तीखे बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बिकाऊ और गद्दारों से शुरू हुए बयान रूपी व्यंग बाणों के बाद नंगे-भूखे के बाद यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नु-मुन्नु कहे जाने के साथ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की दोनों की सम्पत्ति मिलाकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक महल बताये जाने पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं अशोकनगर के मीडिया समन्वयक शहरयार खान ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान को वीरांगना लक्ष्मीबाई का अपमान बताया है। 
 
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा एवं कैलाश विजयवर्गीय को यह तय करना होगा कि वह वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के साथ हैं यह महल की सम्पत्ति के पैरोकार हैं। उन्होंने कहा कि आप कमाई एवं बाप कमाई में फर्क होता है, महल की दिवारें वीरांगना की शहादत पर टिकी हैं, ऐसे बयान देशभक्तों का अपमान है। 


Dakhal News 16 October 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.