मुख्यमंत्री से मिले प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, एसडीएम पर हुए हमले को लेकर की कार्रवाई की मांग
bhopal, Administrative service ,officials met, Chief Minister, demanding action
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को उनके निवास पर प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की। प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री चौहान से आग्रह किया कि छिंदवाड़ा में एस.डी.एम. सी.पी. पटेल पर किए गए हमले में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। 
 
पदाधिकारियों ने मुख्‍यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि एसडीएम पटेल को आवश्यक सहायता एवं सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ए.डी.एम. और एस.डी.एम. को सशस्त्र गार्ड एवं समस्त कार्यपालक मजिस्ट्रेट के लिए गार्ड की व्यवस्था की जाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना के विरोध में 19 से 21 सितम्बर तक हड़ताल अवधि का सामूहिक अवकाश प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रशासनिक सेवा और कार्यपालक मजिस्ट्रेट का दायित्व निभा रहे लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
Dakhal News 22 September 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.