सीहोर। सीहोर जिला पुलिस बल में पदस्थ आरक्षक धनश्याम वर्मा को बीती रात कोरोना के चलते उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कोलीपुरा मृक्तिधाम में पूरे राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।
आरक्षक घनश्याम वर्मा सीहोर के कोतवाली थाना में पदस्थ रहते हुए डायल 100 में तैनात थे। रविवार को उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन रात में ही अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और देर रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
उल्लेखनीय है कि जिले के आष्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठरी निवासी धनश्याम वर्मा पुलिस सेवा में आरक्षक के पद 09 नवम्बर 1989 में जिला भोपाल में भर्ती हुये थे तथा इनके द्वारा 31 साल पुलिस विभाग में सेवा की गई। इनकी पदस्थापना जिले के थाना जावर, नसरूल्लागंज, सिद्धिकगंज, अजाक एवं कोतवाली तथा रक्षित केन्द्र सीहोर में रही है। कोरोना योद्धा धनश्याम वर्मा के पार्थिव शरीर को सोमवार सुबह 11.00 बजे कोलीपुरा मृक्तिधाम ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और पूरे राजकीय सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहिर, डीएसपी सोनू परमार, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, निरीक्षक कोतवाली थाना प्रभारी अनिल बुधौलिया, सूबेदार देवनारायण पाण्डेय, सूबेदार बजमोहन धाकड़ सहित अन्य स्टाफ तथा नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शहीद धनश्याम वर्मा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।