अफवाह निकली रेलवे स्टेशन हादसे में दो मौतों की खबर शिवराज ने दिया स्पष्टीकरण
bhopal,  Rumor came out, Shivraj gave explanation, two deaths, railway station accident
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह हुए हादसे में दो लोगों की मौत की अफवाह फैल गई। इसके चलते पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मृतकों के लिये आर्थिक सहायता की मांग भी कर डाली। लेकिन बाद में जब उन्हें वास्तविकता पता चली, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना स्पष्टीकरण भी दे दिया। 
 
भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो और तीन पर फुटओवर ब्रिज का शेड गिरने से हुए हादसे में दो लोगों की मौत की खबर फैल गई और यह खबर मीडिया में भी चल गई। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने तत्परता दिखाते हुए मौतों पर दुख जताने के साथ-साथ मृतकों के लिये आर्थिक सहायता की मांग भी कर डाली। लेकिन कुछ ही देर में उन्हें यह अहसास हो गया कि मौतों की खबर अफवाह थी। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया। उन्होंने लिखा कि मुझे समाचार चैनलों के माध्यम से प्रारंभिक जानकारी मिली थी कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, लेकिन यह राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। वहीं, मंडल जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने भी हादसे में किसी भी यात्री की मौत से इंकार किया है और कहा है कि सिर्फ 7 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। 
 
Dakhal News 13 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.