ट्रेक दोहरीकरण कार्य के चलते चार ट्रेनें निरस्त चार आंशिक निरस्त और छह के मार्ग बदले
bhopal, Four trains canceled, four partially canceled,six diverted routes , track doubling work
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा सोगरिया, डीगोद, श्री कल्याणपुरा एवं भोनोरा स्टेशनों पर ट्रेक दोहरीकरण के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य के चलते चार ट्रेनों को निरस्त,चार को आंशिक निरस्त एवं छह: ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शनिवार को मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि ट्रेक दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस रविवार, 09 फरवरी से आगामी 19 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 10 फरवरी से 20 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 19809 कोटा-जबलपुर एक्सप्रेस रविवार, 09 फरवरी से आगामी 19 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 19810 जबलपुर-कोटा एक्सप्रेस 10 फरवरी से 20 फरवरी तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार, रविवार, 09 फरवरी से 19 फरवरी तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, कोटा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं कोटा-भोपाल स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी अवधि में प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस भोपाल-कोटा स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी एवं 10 फरवी से 20 फरवरी तक कोटा-जोधपुर स्टेशनों के मध्य चलेगी। वहीं, 9 फरवरी से 19 फरवरी तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 51612 बीना-कोटा पैसेंजर बारॉ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं बारॉ-बीना स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी, जबकि 10 फरवरी से 20 फरवरी तक  अपने प्रारम्भिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 51611 कोटा-बीना पैसेंजर बारॉ स्टेशन से प्रारम्भ होगी एवं बीना-बारॉ स्टेशनों के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
 
जिन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गए हैं, उनमें गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 14710 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।
Dakhal News 8 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.