उर्दू अकादमी के दफ्तर से हटी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की फोटो भाजपा ने किया घेराव
bhopal,  BJP besieges, President ,Prime Minister, photo,Urdu Academy
भोपाल। राजधानी स्थित उर्दू अकादमी कार्यालय में अध्यक्ष बदलते ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें हट गईं। इसे लेकर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। इसके बाद दोनों तस्वीरें अपने पुराने स्थान पर लगा दी गई हैं और इस सिलसिले में एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। 
 
पूर्व राज्यपाल पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के उर्दू अकादमी का अध्यक्ष बनने के बाद सरकारी कार्यालय से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें हटने का मामला सामने आया। इसकी जानकारी जब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगी, तो शुक्रवार दोपहर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के साथ बाणगंगा स्थित उर्दू अकादमी कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने सरकार पर जातिवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। हालांकि बाद में पुनः दोनों तस्वीरें जहां लगी थी, वहीं लगा दी गई। लेकिन तब तक महौल खराब हो चुका था। जिसके बाद उर्दू अकादमी के सचिव हिशामुदद्दीन फारूकी कर्मचारियों पर ही भड़क गए। इस मामले को  लेकर कई घंटों तक कार्यालय परिसर में हंगामा चलता रहा। 
 
कर्मचारी के विरुद्ध की शिकायत 
 
उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अजीज कुरैशी की ओर से टीटीनगर थाने में अकादमी के एक कर्मचारी राहिल के खिलाफ प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति की फोटो हटाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। टीटीनगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि राहिल नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने से नाराज था। सूत्रों के अनुसार इस शिकायत के आधार पर टीटीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
Dakhal News 31 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.