Dakhal News
21 November 2024ग्वालियर की महाराजपुरा थाना पुलिस ने 5 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है जो एक व्यवसायी को ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रुपये हड़पने की फिराक में थे।पुलिस ने बताया इन्होंने जयपुर और अन्य शहरों से भी अवैध बसूली की है पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं और इनसे कड़ी पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर के मुरार में रहने वाला सूरज कौशल शेयर मार्केट का काम करता है जिनके डीडी नगर स्थित ऑफिस पर कल 5 लोग आये जिन्होंने खुद को इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का पत्रकार बताया और धमकी दी कि तुम फर्जी कंपनी चला रहे हो और तुम्हारी खबर बनाते है और उसे हड़काने लगे बाद में उन्ही में शामिल दीपक तिवारी सूरज के पास दोबारा गया और मामला निपटाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे और शाम को महाराजपुरा गेट 2 पर मिलकर पैसे देने का सूरज ने वायदा किया उसने इसकी पुलिस को जानकारी दी और पैसे देने के दौरान पुलिस ने आकस्मिक कार्यवाही कर पांचों को पकड़ लिया।पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सभी फर्जी पत्रकार निकले पुलिस ने उनपर धारा 384 के अड़ीबाजी का मामला फिलहाल कायम कर लिया हैपुलिस के मुताबिक तथ्यों के आधार पर धोखाधड़ी का मामला भी पुलिस कायम करेगी।
पकड़े गए फर्जी 4 पत्रकारों में सुभाष शुक्ला (ENN today )भगवान बसंत (तहलका ) विजय सिरोलिया (अखबार जगत) हुकुम सिंह (मानव अधिकार मीडिया सभी इंदौर और दीपक तिवारी ग्वालियर के डबरा का रहने वाला बताया जाता है पुलिस को पूछताछ में इन्होंने बताया यह 5 नवंबर को निकले है और जयपुर सहित अन्य शहरों में भी इसी तरह ब्लैकमेल करते आये है पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों की जानकारी भी ले रही है।
Dakhal News
13 November 2019
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|