Patrakar Priyanshi Chaturvedi
ऋतिक-टाइगर श्रॉफ की वॉर ने रचा इतिहास
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने बॉलीवुड में सबसे बड़ी ओपनिंग के साथ... बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है एक्शन और खतरनाक स्टंट से भरपूर फिल्म ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क सेट किया है | इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है |
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई | पहले ही दिन इस फिल्म ने इक्यावन करोड़ साठ लाख रुपए की जोरदार कमाई कर ली | आपको बता दे कि यह केवल हिंदी संस्करण से आई है | अगर इसमें तमिल और तेलुगु से मिले एक करोड़ पिचहत्तर लाख रुपए भी जोड़ लिए जाएं तो यह रकम तिरेपन करोड़ पैंतीस लाख रुपए है | इस बड़ी रकम से इस साल रिलीज हुई 15 खास फिल्में पिछड़ जाएंगी | इन फिल्मों में आर्टिकल 15 जैसी फिल्म भी शामिल हैं वॉर' जैसी बड़ी ओपनिंग आज तक किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं मिली है | इससे पहले बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' थी | वॉर' को 2 अक्टूबर की छुट्टी का फायदा भी हासिल हुआ | 4000 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया | वॉर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया जिन्होंने रितिक के साथ पहले 'बैंग बैंग' बनाई थी | रितिक की यह सबसे बड़ी ओपनर बन गई है माना जा रहा है संडे तक 165 करोड़ इसे मिले तो यह 300 करोड़ तक जा सकती है |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |