Air India की फ्लाइट पर ग्वालियर का किला
air india

 

और प्रसिद्ध होगा ग्वालियर का मानसिंह महल 

 

ग्वालियर का ऐतिहासिक दुर्ग अब एयर इंडिया की फ्लाइट का हिस्सा बन गया है | जहाज के टेल पोर्शन में ग्वालियर किले  के मानसिंह पैलेस को जगह दी गई है | अब यह दुर्ग विश्व की हर उस जगह जाएगा, जहां एयर इंडिया की फ्लाइट जाती है | 

 

ग्वालियर का किला और उसकी पहचान राजा मानसिंह का महल मान मंदिर अब हवा में उड़ता नजर आएगा |  एयर इण्डिया ने इसे अपने टेल पोर्शन पर जगह दी है | टूरिज्म कंपनी के मैनेजर पुनीत द्विवेदी ने बताया कि एयर इंडिया ने दिल्ली का लाल किला और ग्वालियर दुर्ग के मान सिंह पैलेस को चुना है |  एयर इंडिया की फ्लाइट की टेल पोर्शन पर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कई ऐतिहासिक स्थल लिए हैं, लेकिन किले केवल दो ही हैं | ग्वालियर किला हमेशा से देशी विदेशी पर्यटकों में आकर्षण का केंद्र रहा है | किले का मुख्य आकर्षण महाराजा मानसिंह महल को देखने के लिए हर वर्ष  लाखों देसी विदेशी  पर्यटक यहां आते हैं। ग्वालियर दुर्ग का मानसिंह महल पूरी दुनिया में अपनी दुर्लभ बनावट के लिए  प्रसिद्ध है, एयर इंडिया के इस टेल डिजाइन में आने के बाद कई देश मानसिंह महल के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं | राजा मानसिंह तोमर ने 1486  से 1516 के बीच महल का निर्माण करवाया था |  इसकी बाहरी दीवारों पर पीले बतख, नीले, पीले और हरे रंग के हाथी, बाघ और मगरमच्छ और बेजोड़ पच्चीकारी की गई है | एयर इंडिया ने अपने अपने एयरक्राफ्ट पर ग्वालियर के दुर्ग सहित देश की ऐतिहासिक धरोहरों को स्थान देकर इन्हें दुनियाभर में प्रचारित करने का अनोखा प्रयोग किया है | इससे ग्वालियर सहित देश का गौरव दुनियाभर में बढ़ेगा |

 

Dakhal News 2 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.