
Dakhal News

पानी में डूबे तीन दोस्तों में से एक बचा
भोपाल की केरवा नदी पर पिकनिक मानाने गए तीन दोस्त बह गए थे | जिनमे से एक को तो रेस्क्यू टीम ने तत्काल बचा लिया था लेकिन बाकि दो दोस्तों के शव ही वापस उनके घर पहुँच सके | इस घटना के बाद केरवा इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है |
भोपाल में केरवा नदी में नहाने के दौरान तीन युवकों के बहने की घटना के बाद मंगलवार को पुलिस और प्रशासन चेत गया | लिहाजा केरवा डैम के चप्पे-चप्पे पर अब पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं |सोमवार को केरवा नदी में तीन युवक बह गए थे | उनमें से एक मुकेश कोचले तो बच गया था | वहीं मंगलवार सुबह रेस्क्यू टीम को दूसरे युवक शंकर मंडलोई का शव मिल गया, जबकि तीसरे मुकेश हिरवे का शव बुधवार को नदी से निकाला गया इतनी बड़ी घटना के बाद भी लोग यहां के खतरनाक स्थानों में जाने से नहीं चूक रहे हैं | स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स की पुलिस और होमगार्ड की टीम सुबह पांच बजे से लेकर शाम 7 सात बजे तक रेस्क्यू करती रही, लेकिन मुकेश का लगाव नहीं मिला वहीं उसके परिजन सुबह से आस लगाए बैठे थे कि कहीं उनका बच्चा मिल जाए | उसके पिता आस भरी नजरों से रेक्स्यू टीम को देख रहे थे | तभी रेस्क्यू टीम को कुछ संकेत मिले और वह जल की तलहटी से मुकेश के शव को निकाल के लाये | थोड़ी से मौज मस्ती में दो युवक असमय काल के गाल में समां गए |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |