
Dakhal News

उमरिया में हादसा ड्राइवर क्लीनर घायल
HP गैस कम्पनी के खली सिलेंडर लेकर जा रहा ट्रक | सड़क पर पलट गया | बताया जा रहा हैं की ट्रक एक अन्य गाड़ी को ओवर टेक करने की कोशिश कर रहा थी ट्रक की गति तेज थी जिसको वो नियंत्रित नहीं कर पाया और पलट गया | हादसे में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं हैं |
उमरिया मुख्यालय से 6 किमी दूर कोतवाली थाना अंतर्गत | शहपुरा मार्ग पर एचपी कंपनी के खाली गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया | इस घटना में चालक महेश और क्लीनर धन्नू गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं | जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया | बुधवार की सुबह 7 बजे हुए इस हादसे की मुख्य वजह ट्रक को अन्य गाडी को तेज गति से ओवर टेक करना बताया जा रहा हैं | जिसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया | दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भोपाल के विकास जैन का है | जो जबलपुर डिपो से सिलिंडर लेकर अनूपपुर जा रहा था |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |