
Dakhal News

आमिर खान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रचार सोमवार यानी 17 सितंबर से शुरू हुआ है। आज इस फिल्म का लोगो रिलीज किया गया।
लोगो के साथ इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के नाम बताए गए हैं। अमिताभ और आमिर के अलावा इसमें फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ भी काम कर रही हैं।
वीडियो में कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक है। इससे अंदाजा लग जाता है कि फिल्म काफी भव्य होने वाली है। इस फिल्म को विजय कृष्णा आचार्य ने लिखा है।
यह पहली बार है जब 'यश राज' ने इस फिल्म की रिलीज डेट जाहिर की है। इस साल 8 नवंबर को इसे रिलीज किया जाएगा। इस साल दिवाली 7 नवंबर की है।
वैसे चर्चा है फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में अमिताभ बच्चन,आमिर खान के पिता का रोल कर रहे हैं। पिछले साल मई से इसकी शूटिंग शुरू हुई थी।
'यश राज फिल्म्स' पिछले साल ही इस बात की आधिकारिक घोषणा कर चुका कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन एक साथ काम करेंगे और फिल्म होगी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां'। इसे 'धूम 3' के निर्देशक विजय कृष्णा आचार्य बना रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब आमिर और अमिताभ साथ किसी फिल्म का हिस्सा होंगे।
फिल्म की रिलीज का वक्त भी तय कर दिया गया है। इसे इस साल की दिवाली पर रिलीज किया जाएगा। आचार्य और आमिर खान ने 'धूम 3' में साथ काम किया था। वैसे आमिर की आखिरी बड़ी हिट 2016 के दिसंबर में आई फिल्म 'दंगल' थी। इस फिल्म ने कमाई के नए-नए रिकाॅर्ड कायम किए। 'दंगल' की हीरोइन फातिमा शेख भी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' में हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |