
Dakhal News

आखिरकार मध्य प्रदेश में अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ का 2 साल का सूखा खत्म और चैनल को मिल गया नया ब्यूरो...! हालांकि 2 साल पहले Times Now का भोपाल ब्यूरो खाली होने के बाद से ही दर्जनों पत्रकार भोपाल से दिल्ली तक और दिल्ली से दिल्ली तक भी , जमकर हाथ-पैर पटक रहे थे...लेकिन बाज़ी मारी 4 साल पहले News 24 ब्यूरो बनकर दिल्ली से भोपाल आये गोविंद प्रताप गुर्जर ने...गोविन्द ने दिल्ली से आते ही न्यूज़-24 के लिए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जमकर खबरदारी भी की और इस दौरान गोविंद के कार्यकाल में बारी-बारी से MP/CG में 2 भव्य कॉन्क्लेव भी हुए...इसका इनाम भी भाई को मिला...जो अब वो Times Now जैसे बड़े ब्रांड में ब्यूरो की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे हैं...! कह सकते हैं देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर Times Now ने इस फैसले के लिए भले ही 2 साल का लंबा वक्त लिया हो लेकिन बताते हैं कि दिल्ली-मुम्बई में बैठी Times Now की पूरी लीडिंग टीम ने गोविंद भाई को खूब ठोक-बजाकर परखा और उसके बाद ही फैसला लिया गया..! खैर MP/CG में चुनाव से ठीक पहले Times Now ने तो खाली स्थान भर दिया लेकिन News 24 के लिए बने खाली स्थान में कौन सा विकल्प चुना जाएगा ये जल्द ही तय होगा...!
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |