Dakhal News
21 November 2024भोपाल में केबल कंपनी से अनुबंध समाप्त होने के बाद सिग्नल चोरी कर सोनी और कलर्स चैनल का प्रसारण करने के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक मेसर्स रिचनेट केबल सर्विस प्रायवेट लिमिटेड की तरफ से प्रकाश मोहन कामले ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि डीजी नेट केबल के
भोपाल। केबल कंपनी से अनुबंध समाप्त होने के बाद सिग्नल चोरी कर सोनी और कलर्स चैनल का प्रसारण करने के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक मेसर्स रिचनेट केबल सर्विस प्रायवेट लिमिटेड की तरफ से प्रकाश मोहन कामले ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि डीजी नेट केबल के ऑपरेटर संतोष पंवार और उनके साथी सिग्नल चोरी कर सोनी और कलर्स चैनल का प्रसारण कर रहे हैं। शिकायत में बताया गया कि उनकी फर्म से पहले डीजी नेट केबल का अनुबंध था, लेकिन तय राशि का भुगतान नहीं करने पर अनुबंध समाप्त कर उनके चैनल ने डीजी नेट के लिए प्रसारण बंद कर दिया था। लेकिन डीजी नेट केबल ऑपरेटर ने पैसों का भुगतान करने के बजाय डीटीएच से सिग्नल चोरी कर कलर्स व सोनी चैनल का प्रसारण करना शुरू कर दिया। शिकायत की जांच कर आरोपित संतोष पंवार व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Dakhal News
30 June 2018
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|