Dakhal News
21 November 2024फेसबुक जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर विशेष सामग्री प्रदान करने के लिए सदस्यों को चार्ज करेगा। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर पेरेंटिंग, कुकिंग और होम क्लीनिंग ग्रुप्स पहले होंगे जो इस पायलट कार्यक्रम के हिस्से के रूप में नई सुविधा का उपयोग करेंगे। फेसबुक के इस फीचर से कई ग्रुप को पैसा कमाने को मौका मिलेगा। फेसबुक पर सक्रिय ग्रुप में शामिल होने या ग्रुप के कंटेंट को एक्सेस करने के लिए महीने के 340 रुपए से लेकर 2,050 रुपए देने होंगे।
फेसबुक ने अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कई सर्वे के बाद हमें पता चला कि जो लोग फेसबुक पर बड़े ग्रुप चला रहे हैं वे पैसे भी कमाना चाहते हैं।
शुरुआत में फेसबुक मेंबरशिप फीस सिर्फ खाना बनाने और घरों को साफ करने वाले ग्रुप के लिए ही होगा। यहां आपको साफ तौर पर बता दें कि यह शुल्क आपके लिए नहीं, बल्कि फेसबुक ग्रुप के लिए है। उदाहरण के तौर पर फेसबुक पर कोई ग्रुप है जो काफी मशहूर है और आप उस ग्रुप में कुछ पोस्ट करना चाहते हैं या फिर उस ग्रुप का सदस्य बनना चाहते हैं तो आपको पैसे देने होंगे।
फेसबुक ने कहा है कि इस कदम से ब्लॉगर और फेसबुक पर ग्रुप चलाने वालों की अच्छी कमाई होगी। यह फीस ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर ही डिसाइड करेगा। उनके पास विकल्प भी होगा कि वे फ्री में भी उपलब्ध करा सकते हैं, यह निर्भर करेगा कि उनका उद्देश्य क्या है। टेस्टिंग फेज़ में फेसबुक इस फीचर से कुछ कमाएगा नहीं। ये फीचर ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर्स को उनकी पोस्टिंग से कमाने का मौका देगा जो कि वह रेग्यूलर बेसिस पर पोस्ट करते हैं।एडमिनिस्ट्रेटर्स की कमाई होगी तो इससे कंटेंट की क्वॉलिटी भी सुधरेगी। यह पूरी तरह से कब शुरू होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह फीचर भारत के एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए उपलब्ध होगा या नहीं।
Dakhal News
22 June 2018
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|