Dakhal News
अभिषेक बच्चन ने एक ट्रोलर को सबक सिखाया है। यह ट्रोलर अभिषेक को बड़ी बेशर्मी से जज कर रहा था।
सेलेब्स को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है, ना ही ट्रोल करने के कारणों का टोटा है। किसी भी बात को मुद्दा बनाकर ट्रोलर्स सेलेब्स को कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं। मंगलवार की रात एेसे ही एक ट्रोलर ने अभिषेक बच्चन का पीछा पकड़ लिया। उसका कहना था कि अभिषेक अभी भी जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ रहते हैं।
उसने लिखा 'अपनी जिंदगी को लेकर कुछ बुरा मत सोचिए, याद रखिए जूनियर बच्चन अभी भी अपने मां-बाप के साथ ही रहा करते हैं।' इस बात को अभिषेक ने टाल देना ठीक नहीं समझा। अभिषेक बच्चन ने तुंरत उसे जवाब दिया और उसका मुंह बंद करवा दिया।
अभिषेक ने लिखा है 'हां! और यह मेरे लिए हमेशा गर्व की बात होती है जब मैं उनके साथ होता हूं। कभी तुम भी एेसा करने की कोशिश करो, खुद को लेकर बेहतर महसूस करने लगोगे।'
बाद में ट्विटर पर एक फॉलोअर ने अभिषेक को कहा भी कि क्यों आप एेसे लोगों के मुंह लगते हैं, उन्हें तो तवज्जो ही चाहिए होती है। अभिषेक ने इन्हें जवाब दिया 'कई बार उन्हें अपनी जगह बताना भी जरूरी हो जाता है।'
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |