
Dakhal News

मशहूर ऐड फिल्ममेकर सुदीप बंदोपाध्याय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'होप और हम' जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म का प्रचार इसका पहला पोस्टर जारी करके शुरू किया गया है।
यह फिल्म भावनाओं का एक प्यारा अफ़साना है और तीन जनरेशन की कहानी है। बड़े पर्दे पर यह 11 मई को रिलीज होगी।
फिल्म 'होप और हम' में नसीरुद्दीन शाह, सोनाली कुलकर्णी, कबीर साजिद, नवीन कस्तूरीया और आमिर बशीर जैसे कई मंझे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की कहानी श्रीवास्तव परिवार की है। सभी की जिंदगी परिवार के सबसे सीनियर मेंबर, नागेश (नसीरुद्दीन शाह) से प्रभावित है, जिन्हें मिस्टर सनेक्कन नामक ट्रेडिशनल कापीइंग मशीन का जुनून सवार है। यह इंसानों के भावनाओं से जुड़ी एक सीधी-सादी कहानी है, जिसे परिवार के हर सदस्य की जिंदगी के जरिए दर्शाया गया है क्योंकि सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पूरा परिवार नागेश के पुराने तरीकों के खिलाफ हो जाता है और इस तरह यह फिल्म नए और पुराने विचारों के बीच ट्रैन्ज़िशन की कहानी बयां करती है, जिसे तीन अलग-अलग जनरेशन के आईडियाज़ और आइडल्स के जरिए दिखाया गया है।
थंबनेल पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म 11 मई, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |