Dakhal News
मुंबई शेयर मार्केट को आम बजट रास नहीं आया है। आम आदमी और नौकरीपेशा को कोई राहत नहीं मिलती देख शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर शुरू हो गया। जो सेंसेक्स बजट पेश होने से पहले 200 अंक चढ़ा था, वो बजट भाषण समाप्त होते ही 450 अंक तक गिर गया। हालांकि, इसके बाद मार्केट संभला है और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 14 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 36,008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 8 अंकों की बढ़त के साथ 11,029 के स्तर पर है।
वहीं आम बजट से पहले शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। शुरू में 162 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 36,127 अंक के स्तर पर रहा। वहीं एनएसई में 42 अंकों की बढ़त रही और यहां 11069 के स्तर पर शेयरों की खरीदी-बिक्री हुई।
इससे पहले प्री-ओपनिंग में भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 134 अंकों की बढ़त के साथ 36,097 के स्तर पर रहा, वहीं निफ्टी में भी 34 अंकों का सुधार नजर आया।
इससे पहले बुधवार को यानी बजट से पहले के सत्र में शेयर बाजार कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 68 अंक की गिरावट के साथ 35965 के स्तर पर और निफ्टी 21 अंक की कमजोरी के साथ 11027 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.56 फीसद और स्मॉलकैप में 1.21 फीसद की कमजोरी दर्ज की गई।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए है। ऑटो (0.12 फीसद), एफएमसीजी (1.51 फीसद), आईटी (1.05 फीसद), मेटल (1.02 फीसद) और रियल्टी (0.29 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली थी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |