Dakhal News
इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के विवाह के बाद का पहला रिसेप्शन आज दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इंक्लेव में हो रहा है।
इस मौके पर देश विदेश के कई विशेष मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। पीएम मोदी ने भी इस अवसर पर पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर कई विशेष मेहमानों ने बी शिरकत की।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रधानमंत्री मोदी को इस रिसेप्शन के लिए आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड की थीम को पर्यावरण से जोड़ा गया है। इस आमंत्रण कार्ड के साथ पौधा भी अटैच है, मानो यह कपल अपने गेस्ट से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात कह रहा हो।
यह पहला मौका नहीं है जब विराट और अनुष्का पर्यावरण संबंधी गतिविधि में शामिल हुए। टीम इंडिया जब इस वर्ष श्रीलंका दौरे पर गई थी तब इन्होंने दाम्बुला में वृक्षारोपण किया था।
ज्ञात हो कि विराट और अनुष्का ने इटली के एक हैरिटेज रिसॉर्ट में 11 दिसंबर को शादी की। दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इटली में हुई शादी की तस्वीरें साझा कर इसकी जानकारी दी थी। इस शादी में केवल परिवार के करीबी लोगों के अलावा कुछ दोस्त भी शामिल हुए। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |