Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एक एक्टर और पब्लिक फिगर होने से पहले अभिषेक बच्चन छह साल की बेटी आराध्या बच्चन के पिता हैं। उनके लिए परिवार सबसे पहले हैं। हाल ही में जब सोशल मीडिया पर एक महिला ने आराध्या को ट्रोल करने की कोशिश की तो पापा अभिषेक ने गुस्सा होने की बजाए शानदार जवाब दिया।
शेरियन पाटडिएन नाम की एक महिला ने ट्वीट कर अभिषेक से पूछा कि क्या आराध्या स्कूल जाती है? उसने लिखा, 'जूनियर बच्चन क्या तुम्हारी बच्ची स्कूल नहीं जाती है? मुझे आश्चर्य है कि कौन-सा स्कूल है जो बच्चों के साथ मां को भी ट्रिप पर ले जाता है। क्या आपमें लोगों में दिमाग नहीं है। हमेशा एक अभिमानी मां के साथ हाथों में हाथ। यह एक सामान्य बचपन नहीं है।'
इसमें तो कोई शक नहीं कि अभिषेक को यह बात अच्छी तो नहीं लगी होगी लेकिन फिर भी बिना नाराजगी जताए जिस तरीके से उन्होंने इस बात का जवाब दिया वह तारीफ के काबिल है।
अभिषेक ने जवाब दिया, 'मैम, जहां तक मैं जानता हूं...अधिकांश स्कूल वीकेंड पर बंद रहते हैं। वह वीकडेज में स्कूल जाती है। शायद आपको आपके ट्वीट में स्पेलिंग के बारे में सोचना चाहिए।'
अभिषेक के ट्वीट को पढ़कर वह रूकी नहीं। उसने फिर लिखा, 'हां, स्पेलिंग। जवाब देने को शुक्रिया। बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं लेकिन उन्हें कहने की हिम्मत नहीं होती। आप लोगों को आराध्या की सामान्य बच्चों की तरह कुछ तस्वीरें पोस्ट करनी चाहिए, और ना की हमेशा मां की बांहों में घूमते हुए।'
एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, 'हो सकता है कुछ टाइपिंग मिस्टेक्स हो। मैं भारत से नहीं बूं इसलिए नहीं जानती थी कि वीकेंड्स में स्कूल बंद रहते हैं। खैर, जवाब देने का शुक्रिया।'
लोग कुछ भी कहें लेकिन अभिषेक को ऐश्वर्या पर गर्व है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'जब वह मां बनीं तो उनके करियर ने बैकसीट ले ली। आज वह आराध्या के लिए सब कुछ करती हैं। वह सुपरमॉम है। आराध्या के जन्म के बाद से ही मीडिया उसके वेट गेन को लेकर बात करने लगा। बेकार चीजें लिखी गई जिसने मुझे निराश किया।'
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |