
Dakhal News

टीवी के मशहूर रिअलिटी शो 'बिग बॉस' का ग्यारहवां सीज़न चर्चा में है। हर बार की तरह इस बार भी चर्चा है मेहमानों की।
हिना खान के इस सीजन में शामिल होने के चर्चे लंबे समय से हैं। अब जा कर उन्होंने इस बारे में खुलकर बोला है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वे इस नए सीजन में शामिल नहीं होंगी। उनके मुताबिक हर साल ही उनके पास इस शो से ऑफर आता है और वे हर बार इनकार कर देती हैं।
चर्चा यह भी रही कि इस साल तो उन्हें इस शो के लिए खासी रकम भी ऑफर की गई। वैसे वे एक नए शो में जरूर तवायफ बनकर आ सकती हैं।
'बिग बॉस' जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो के मेकर्स धीरे-धीरे इसके प्रोमोज़ को रिलीज़ कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस शो के होस्ट सलमान ख़ान ने इसका प्रोमो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया था और फिर इसके नए प्रोमो को टीवी से बॉलीवुड की तरफ रुख़ करने वाली मौनी रॉय ने रिलीज़ किया।
हालांकि, शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में अब तक कोई पक्की ख़बर नहीं आई है, मगर प्रोमोज़ को देखकर लग रहा है कि थीम कुछ 'पड़ोसियों' से जुड़ा हुआ है। पिछले प्रोमो में भी सलमान अपनी पड़ोसन से बातें करते नज़र आए थे। 'बिग बॉस' अगले महीने अक्टूबर में ऑन एयर होगा। फ़िल्मों की बात की जाए तो सलमान फ़िलहाल 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। वहीं, मौनी भी अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म 'गोल्ड' कर रही हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |