सोशल मीडिया सबसे सशक्त
सोशल मीडिया

देश और दुनिया में वर्तमान में जितनी भी विद्याएं काम कर रही है, उनमें सोशल मीडिया सबसे सशक्त संचार माध्यम बन गया है। सोशल मीडिया वर्तमान में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रिाॅनिक मीडिया से भी आगे निकल गया है। सोशल मीडिया ने गांव-गांव में मोबाईल फोन, इंटरनेट के माध्यम से अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा दी है। आज देश और दुनिया में कहीं भी कोई घटना घटित होती है, तो सोशल मीडिया के माध्यम से हमें कुछ ही पलों में उसकी जानकारी लग जाती है। सूचनाओं के आदान-प्रदान में सोशल मीडिया अपनी महती भूमिका का निर्वाह करता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  नंदकुमारसिंह चौहान ने भोपाल में  पं. दीनदयाल परिसर में आयोजित आईटी सेल की बैठक के संबोधित करते हुए कही।

उन्होने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का है इसलिए पार्टी की रीति नीति एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाकर उन्हें राहत प्रदान करना युवाओं नैतिक कर्त्तव्य है। भारत युवाओं का देश है और युवाओं की उर्जा राष्ट्रहित के लिए उपयोगी है। नगर पालिका चुनाव में आईटी विभाग की टीम पूरी तरह तैयार है जिसके माध्यम से प्रचार प्रसार पर जोर दिया जायेगा।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री  अजयप्रताप सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी  लोकेन्द्र पाराशर, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक  शिवराजसिंह डाबी, प्रदेश सह संयोजक  अनिल पटेल,  पवन दुबे,  सोमेश पालीवाल,  धर्मेन्द्र सिंह, श्री आशीष अग्रवाल, सेन गुप्ता,  विकास श्रीवास्तव, युवा मोर्चा आईटी के सह संयोजक  सत्येन्द्र सिंह, जिला संयोजक सहित आईटी विभाग के काॅलेज समन्वय उपस्थित थे।

Dakhal News 29 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.