Dakhal News
21 November 2024मध्यप्रदेश में मंदसौर के पिपलियामंडी में बुधवार शाम समाजसेवी और नईदुनिया के पत्रकार कमलेश जैन की दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में जैन का एक माह पहले किसी से विवाद का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में पुलिस के लापरवाही सामने आई है। वैसे भी मध्यप्रदेश में पुलिस की छवि पहले जैसी नहीं है और उसके अपराधियों से मिलीभगत के कई किस्से सामने आ चुके है।
कमलेश जैन (43) पिपलियामंडी में अन्नपूर्णा टॉकिज रोड स्थित लवली चौराहे पर अपने कार्यालय पर थे। टीआई अनिलसिंह ठाकुर ने बताया कि बाइक से दो बदमाश आए और कार्यालय में जाकर जैन पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी।
हमले के बाद दोनों बदमाश बाइक से खात्याखेड़ी की तरफ भाग गए। घायल हालत में जैन को जिला अस्पताल लाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पिपलियामंडी में व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर लीं।
जिला अस्पताल में एडीशनल एसपी अजयप्रतापसिंह, शहर थाना प्रभारी विनोदसिंह कुशवाह सहित पुलिस बल भी पहुंचा। पिपलियामंडी और आसपास क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी की। कमलेश गत 12 सालों से नईदुनिया वितरक के रूप में जुड़े हुए थे।
पिपलियामंडी टीआई ठाकुर ने बताया कि करीब एक माह पहले एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल से छूटकर आए एक बदमाश से जैन का कुछ विवाद हुआ था। हत्या में उसका भी हाथ हो सकता है। यह बदमाश नाहरगढ़ क्षेत्र का है। इस विवाद के आधार पर भी जांच की जा रही है।
कमलेश जैन के हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम
पिपलियामंडी में समाजसेवी और नईदुनिया वितरक ,पत्रकार कमलेश जैन की हत्या पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून की कड़ी से कड़ी सजा हत्यारों को दी जाएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कमलेश जैन की आत्मा की शांति के लिए सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
कमलेश जैन की हत्या के विरोध में नागदा में पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को ज्ञापन देकर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। बुरहानपुर में भी हत्या के खिलाफ रैली निकालकर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन दिया। आलीराजपुर में भी हत्या पर एसएसपी को ज्ञापन दिया गया।
Dakhal News
1 June 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|