पत्रकारिता के नफा-नुकसान पर चर्चा
rakesh achal patrkar

ग्रामीण पत्रकारिता विकास संस्थान ग्वालियर अपने अलग तरह के कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है । पत्रकारिता में आने वाले बदलावों , इनके विकास और विस्तार के चलते इसके नफा ,नुक्सान और चुनौतियों से निपटने के तरीको की खोजबीन  के सतत् प्रयास करता है । विचार और विमर्श । बदलाव पर चर्चा  और सम्मान ।हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी देश की जानी मानी ब्लॉगर , ई पत्रिका की संस्थापक और सुप्रसिद्ध कवियित्री सुश्री प्रीति 'अज्ञात' । अज्ञात  अन्तर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मलेन में सम्मानित हो चुकी है । उल्लेखनीय यह कि वे भिंड में जन्मी और पली , बढ़ी है ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार  राकेश अचल थे । अध्यक्षता संसथान के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार श्री देव श्रीमाली ने की । विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सहायक संचालक जन संपर्क श्री मधु सोलपुरकर और पीआरओ हितेन्द्र भदौरिया मोजूद रहे । इस मौके पर स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर देश के नव निर्माण में हिंदी पत्रकारिता की गौरावशाली भूमिका , वर्तमान दशा और दिशा , शक्तिशाली होती सोशल और डिजिटल मीडिया और उससे जुडी समस्याओ तथा भाषा पर होने वाले अतिक्रमण आदि विषयो पर गंभीर चिंतन हुआ । इस मौके पर सुश्री प्रीति अज्ञात को हिंदी सेवी गौरव सम्मान भी दिया गया । कार्यक्रम का सफल सञ्चालन पत्रकार साहित्यकार श्री राजेश अवस्थी लावा ने किया । कार्यक्रम में प्रो एस  के जैन , विनोद शर्मा , जावेद खान,नासिर गौरी,तेजपाल सिंह,अतुल मल्होत्रा ,सुरेन्द्र ठाकुर ,रवि सिकरवार ,अजय दुबे सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार ,पत्रकार मौजूद थे ।

Dakhal News 31 May 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.