Patrakar Priyanshi Chaturvedi
पत्रकारवार्ता बुलाकर पत्रिका के ब्यूरो चीफ के साथ की बदसलूकी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे खास और विदिशा के स्वयंभू सीएम व विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, तो लगता है सज्जन, सहज और प्रदेश की जनता के सर्वप्रिय शिवराज सिंह की लुटिया डुबोकर दम लेंगे। अभी तक तो टंडन की दहशत से विदिशा की जनता, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता और अफसर ही परेशान थे, अब टंडन खुलेआम मीडिया को धमकाने लगे हैं।
सीएम के खास सिपहसालार टंडन ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता बुलाकर पत्रिका के ब्यूरो चीफ गोविंद सक्सेना के साथ नगर पालिका की वाहवाही न छापने के लिए न केवल उनसे बदसलूकी की, अभद्रता की, बल्कि उन्हें धमकाया कि, यदि बच्चे पालना है, तो चुपचाप पत्रकारिता करो, हम जो कहें वो छापो, वर्ना हमें ठीक करना आता है(देखें वीडियो)।
प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (PMJA) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महासचिव महेश दीक्षित ने टंडन की मीडिया के साथ इस बदसलूकी की तीखी भर्त्सना की है। तथा इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करार दिया है। श्री दीक्षित ने मुख्यमंत्री से टंडन पर कड़ी कार्रवाई के साथ उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की भी मांग की है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |