
Dakhal News

मध्यप्रदेश में पत्रकारों पर पुलिसिया जुल्म के पिछले दिनों 15 मामले सामने आये। कल एक ट्रेनी आईपीएस ने फिर पत्रकारों से बदसलूकी की। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गई तो उन्होंने कहा वो ऐसे अफसरों पर नकेल कसेंगे।
भोपाल में नव दुनिया अखबार के प्रेस फोटोग्राफर निर्मल व्यास का 70 हज़ार का कैमरा प्रशिक्षु आईपीएस धर्मराज मीना ने फेका ज़मीन पर और कलेक्टर से शिकायत कर निर्मल व्यास को बंद करने की दी धमकी ।
अयोध्या नगर थाना इलाके में दिनदहाड़े महिला को बंधक बनाकर लूट के मामले में इस नए नवेले अफसर ने मीडिया पर निकाला गुस्सा।
लूट की घटना को दरकिनार करते हुए इस अफसर ने पूरे मामले को किया दबाने का प्रयास किया और कहा मेरा थाना क्षेत्र है यहाँ नही कर सकते पीड़िता से बात। इनके बाद जब पीड़िता मीडिया को अपना पक्ष बताने लगी तो लूट की घटना न होने के लिए पीड़िता को भी धमकाया ,मीडियाकर्मियों के साथ की अभद्रता। कैमरामैनों के कैमरा छीनकर तोड़े ।
मीणा को प्रशिक्षु के तौर पर एक दिन पहले ही 3 माह के लिए बनाया गया है थाना प्रभारी।
आयोध्या नगर थाने में कवरेज के दौरन फोटो जर्नलिस्ट वेल फेयर समिति के संयोजक ,नव दुनिया के सीनियर फोटो जर्नलिस्ट निर्मल व्यास का कैमरा छीनने के कारण कैमरा बुरी तरहा से छतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते नवदुनिया के फोटोग्राफर निर्मल व्यास के द्वारा अयोध्या थाने में धर्मराज मीणा के खिलाफ आवेदन दिया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |