Dakhal News
21 November 2024गूगल की ईमेल सर्विस, जीमेल हर हफ्ते कोई न कोई नया फीचर रिलीज करती है। इस बार भी जीमेल एक और नया फीचर लेकर आया है, जिसमें आप वीडियो को लाइव स्ट्रीमिंग तकनीक से देख सकेंगे। अब जीमेल में 50 मेगाबाइट तक के वीडियो अचैटमेंट फाइल के लिए सपोर्ट मिलना शुरूहो गया था।
जीमेल वेब पर वीडियो सीधे स्ट्रीम हो जाएंगे और आपको उन्हें देखने के लिए पहले डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। अभी जीमेल में किसी वीडियो अटैचमेंट को देखने के लिए पहले डाउनलोड करना होता है।
डाउनलोड करने पर काफी समय तथा डेटा खर्च हो जाता है। इसके बाद आपको किसी वीडियो प्लेयर की मदद से वीडियो का देखना होता है। लेकिन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में इन सब झंझटों से मुक्ति मिल जाएगी। इसमें आपको ईमेल में वीडियो अटैचमेंट के साथ क्लिप का एक थंबनेल दिखाई देगा। डबल टैप करने पर यह वीडियो प्लेयर में स्ट्रीम होने लगेगा। यूजर प्लेबैक स्पीड को अपनी सुविधानुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में जीमेल एंड्रॉयड ऐप पर सेंड एंड रिसीव मनी फीचर को भी शुरू किया गया है। हालांकि यह फीचर भारत में काम नहीं करेगा। इससे यूजर जीमेल ऐप से किसी यूजर को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पैसे भेजने के लिए आप अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिए गूगल वॉलेट को रीचार्ज कर सकते हैं और फिर दुनियाभर में किसी भी जीमेल एंड्रॉयड और वेब यूजर को अटैचमेंट के रूप में पैसे भेज सकते हैं।
Dakhal News
18 March 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|