Dakhal News
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा है कि भानपुर खंती में डंप होने वाले कचरे के दुष्प्रभाव का आस-पास के रहवासियों पर असर न पड़े इसके लिए शासन गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कचरा डंप न हो इसके लिये अगले 6 माह में ठोस कदम उठाए जाएंगें। श्रीमती सिंह आज भानपुर खंती का निरीक्षण करने पहुँची। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक बाबूलाल गौर एवं पूर्व महापौर कृष्णा गौर भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि श्रीमती सिंह ने विधानसभा में इस संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में आश्वासन दिया था कि वे मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगी।
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने रहवासियों से चर्चा की और उनसे ज्ञापन भी लिए। उन्होंने मौके पर अगले माह में कचरा डंप पर रोक लगाने, कचरा स्थल की कैपिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कचरे के निपटान के लिए बिजली निर्माण संयंत्र की स्थापना में भी गाति लायी जाए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डी.पी.आर. बन गई है। अब निविदा की प्रक्रिया चल रही है। इस संयंत्र की स्थापना से 22 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि खंती को आदमपुर छावनी में शिफ्ट करने के पहले सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। क्षेत्र के 85 परिवार के रहने की अन्यत्र व्यवस्था पर डेढ़ करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पानी की गुणवत्ता को लेकर जो बातें सामने आ रही थी, उसका भी विकल्प ढूँढ लिया गया है। लोगों को नर्मदा का जल उपलब्ध करवाया जा रहा है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि क्षेत्र के प्रदूषण की भी जाँच की जा रही है। रिर्पार्ट आने पर प्रदूषण निवारण के कदम उठाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं यहाँ के रहवासियों की परेशानी को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि यहाँ के रहवासियों पर कोई विपरीत असर न पड़े, इसके लिए शासन हर संभव कदम उठायेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |