
Dakhal News

तोमर ने गांधी की जन्मस्थली के दर्शन किया
अमिताभ उपाध्याय
पोरबंदर में केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल, स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाला और विश्व विख्यात कथावाचक संत श्री भाई श्री जी के साथ आज उस कमरे के दर्शन किए, जहाँ 2 अक्टूबर 1869 को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने जन्म लिया था। इसके बाद श्री तोमर ने कीर्ति मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में शिरकत कर रखी पुस्तिका पर अपनी टिप्पणी लिखकर हस्ताक्षर किए। तदुपरांत उन्होंने चौक स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तोमर ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाला एवं संत श्री भाई श्री के साथ सुदामा मंदिर में दीप प्रज्जवलित कर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए स्वच्छताग्राहियों की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि हमारे देश को आजाद हुए 70 साल हो गये, इस लंबे काल खंड में गांधी जी के स्वच्छता के आग्रह को उतनी गंभीरता से नहीं लिया गया, जितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिए था.आज देश में स्वच्छता का प्रतिशत 53 है, जो कि विचारणीय विषय है. आपने गुजरात में स्वच्छता का प्रतिशत होने के लिए कार्यक्रम में मौजूद गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाला को बधाई दी।
श्री तोमर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, आज देश के हजारों स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसमें लाखों-लाख लोग भाग ले रहे हैं, इसलिए स्वच्छता एक जन आंदोलन बन गया है। तोमर ने कहा कि सत्याग्रही हमें गुलामी से मुक्ति दिलाता है, जब कि स्वच्छताग्राही गंदगी से मुक्ति दिलाता है.इसलिए आज देश को स्वच्छताग्रहियों की आवश्यकता है।
श्री तोमर ने कहा कि लोगों के स्वभाव में स्वच्छता शामिल होना चाहिए तथा देश के हर नागरिक को भारत से गंदगी दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन हम यह मानने लगेंगे कि सार्वजनिक संपत्ति हमारी है, उस दिन हमारे स्वभाव में परिवर्तन आ जायेगा. आज देश में स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता का माहौल बन रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |