
Dakhal News

अमिताभ उपाध्याय
आपातकाल में सामाजिक एवं राजनैतिक कारणों से निरुद्ध नागरिकों की संस्था लोकतंत्र सेनानी संघ मंगलवार, 11 अक्टूबर को देशभर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाएगा.इस दिन जिला एवं संभाग मुख्यालयों पर आयोजन कर आपातकाल का विरोध करनेवाले साहित्यकार, पत्रकार, वकील, डाक्टर्स सहित अन्य बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जायेगा. उक्ताशय की घोषणा आज यहां लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी ने संस्था के द्धारा अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की।
उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्धारा ग्वालियर में अपात्र व्यक्तियों द्धारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सम्मान निधि प्राप्त करने के कुप्रयासों की ओर उनका ध्यान आकर्षित किए जाने पर श्री सोनी ने कहा कि अपवाद स्वरुप इक्के-दुक्के लोग आवेदन करने से वंचित रह जाने के कारण ही संघ के अनुरोध पर केवल ऐसे रह गये पात्र व्यक्तियों के लिए शासन ने 31 मार्च 2013 तक आवेदन करने की अंतिम समय सीमा में वृद्धि की थी, यदि इसके बाद भी आवेदन किए जा रहे हैं अथवा स्वीकृत हो रहे हैं तो वह एकदम गलत है, उन्हें चिन्हित कर स्थानीय कलेक्टर को शिकायत करें तथा हमें सूची दें, हम मुख्यमंत्री से मिलकर कार्यवाही करवायेंगे।
कार्यक्रम के आरंभ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समकक्ष दर्जा दिए जाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों तथा अभी हाल ही में सम्मान निधि में वृद्धि के लिए संघ के प्रदेश सचिव तथा ग्वालियर संभाग प्रमुख मदन बाथम के द्धारा श्री कैलास सोनी को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया।
बैठक में ग्वालियर एवं चंबल, दोनों संभागों का जे पी जयंती का सयुंक्त आयोजन 11 अक्टूबर को ग्वालियर के मुखर्जी भवन में करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के आरंभ में श्री सोनी का सर के पी सिंह, प्रोफेसर योगेन्द्र मिश्रा, गुलशन गोगिया, मदन कुशवाह,एडवोकेट ज्ञान प्रकाश गर्ग,हिंद कुमार कोहली, पुनीत सक्सेना, जे पी खुराना आदि ने श्री सोनी का अभिनंदन किया. अध्यक्षता मोहन विटवेकर, संचालन मदन बाथम एवं योगेन्द्र मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
Patrakar amitabh upadhyay
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |