38 वें हफ्ते की टीआरपी के कारण मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जी न्यूज़ की बादशाहत का परचम लहरा रहा है। बीते तक़रीबन एक साल में नंबर गेम में जी न्यूज़ को टक्कर देने का सहस कोई चैनल नहीं कर पाया है।
मध्यप्रदेश /छत्तीसगढ़ के टॉप फाइव रीजनल चैनल
Current Week 38 TRP
Zee MPCG 54.3 %
IBC 24. 21.9 %
Etv. 15.4 %
Bansal. 6.7 %
India News. 1.2 %
--------------------------------
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में राजेन्द्र शर्मा जैसे योग्यतम पत्रकार ने जी न्यूज़ को स्टेबलिस्ट करने में कोई कसार नहीं छोड़ी। लेकिन जी न्यूज़ से राजेन्द्र शर्मा की विदाई के बाद यह चैनल लड़खड़ा सा गया। मगर लोगों के भरोसे और फिर इसकी कमान योग्य पत्रकार प्रवीण दुबे के हाथों आने के बाद जी न्यूज़ में फिर कसावट नजर आने लगी। ज़ी न्यूज़ ने अपने मिजाज के मुताबिक आम लोगों की बात की और दर्शकों को अपना मुरीद बनाया। जी की चुनौती से निपटने के लिए ibc 24 को बहुत सारे बदलाव करना पड़ रहे हैं। वहीँ नंबर गेम में बने रहने के लिए etv ,बंसल और इण्डिया न्यूज़ भी पूरे दम के साथ मैदान में हैं।
मध्यप्रदेश में इस समय चुनाव के मद्देनजर बरसाती मेंढक की तरह रीजनल चैनल आ रहे हैं। लेकिन दर्शक किसी को तवज्जो देते नजर नहीं आते। मौके का फायदा उठाकर कुछ दलाल और अपराधी किस्म के लोगों ने भी चॅनल के नाम पर दुकानें सजाईं लेकिन दर्शकों ने इन्हें सिरे से नकारना शुरू कर दिया है। जो की टीवी की स्वच्छ पत्रकारिता के लिए बेहद जरूरी है।