Dakhal News
रामपाल सिंह ने जोनल रिसर्च लेबोरेटरी का भी लिया जायज़ा
अमिताभ उपाध्याय
सड़कों व सरकारी भवनों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। इसके लिए विभागीय अभियंताओं एवं ठेकेदारों की जवाबदेही तय होगी। यह बात प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने आज ग्वालियर में सड़कों के निरीक्षण के समय कही।
रामपाल सिंह ने विक्की फेक्ट्री से चौधरी ढाबा और विक्की फेक्ट्री से मालवा कॉलेज हाइवे बाई पास तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़कों और जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये जा रहे ऑडिटोरियम का बुधवार की देर शाम औचक निरीक्षण किया। श्री सिंह ने बरसात से क्षतिग्रस्त हुईं सड़कों की अभियान बतौर मरम्मत कराने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए।
लोक निर्माण मंत्री ने इन निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद थाटीपुर स्थित जोनल रिसर्च लेबोरेट्री (परिक्षेत्रीय अनुसन्धान प्रयोगशाला) का भी जायजा लिया। उन्होंने निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाले मटेरियल की जाँच कराकर भी देखी। साथ ही प्रयोगशाला को और बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा पीडब्ल्यूडी के निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाले मटेरियल की अनिवार्यतः प्रयोगशाला में जाँच कराएँ। श्री सिंह ने कहा प्रदेश में निर्माणाधीन सड़कों की अभियान बतौर गुणवत्ता जाँच कराई जायेगी।
इस मौके पर मुख्य अभियंता लोकनिर्माण राजीव शर्मा एवं कार्यपालन यंत्री बी एस गुर्जर व ज्ञानवर्धन मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Patrakar amitabh upadhyay
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |