Patrakar Priyanshi Chaturvedi
राहुल बोले मैं जूतों से नहीं डरता
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में किसान महायात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर एक युवक ने जूता उछाला। इस घटना के बाद राहुल गाँधी ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा मैं इन भाजपा और आरएसएस के लोगों को बताना चाहता हूं कि आप जितने जूते मारना चाहते हो ... मारो, मैं नहीं डरता।
इस घटना के बाद राहुल गाँधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अभी हम आ रहे थे। ऐसी ही भीड़ थी, किसी ने उठाकर जूता मारा लेकिन मुझे नहीं मेरे साथ खड़े इन्हे लगा। मैं इन भाजपा और आरएसएस के लोगों को बताना चाहता हूं कि आप जितने जूते मारना चाहते हो ना मारो, मैं नहीं डरता। जो आपके अंदर गुस्सा है वो आपकी कमी है, वो अगर आप दोगे भी तो नहीं लूंगा। आपका गुस्सा आपके पास मेरा प्यार और भाई चारा मेरे साथ।बता दें कि महायात्रा लेकर सीतापुर पहुंचे राहुल गांधी जब अपने वाहन की छत से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तभी नीचे मौजूद एक व्यक्ति ने उनकी तरफ जूता उछाल दिया।
गनीमत रही कि यह जूता उनके ठीक पास से गुजर गया और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति नजर आई और राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है और यह भी साफ नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा क्यों किया।
अपने अभियान के दूसरे चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा। लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजा राम पाल तथा विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने किया। इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया।
सीतापुर से पहले भिटौली में उन्होंने छोटी सी सभा की। भिटौली चौराहा पर सभा में राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की दो पार्टियों के दिग्गज बने मायावती के साथ मुलायम सिंह का रिमोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में हैं।उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की मायावती के साथ ही मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी के साथ लडऩे का दम नहीं है। सिर्फ कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने में सक्षम है।
तस्वीरों में देखें-कांग्रेस के रोड-शो में उन्नाव आए राहुल गांधी राहुल गांधी सीतापुर में रोड शो करने के साथ ही लखीमपुर में रोड शो तथा खाट पर चर्चा कार्यक्रम भी करेंगे। सीतापुर में राहुल गांधी करीब चार बजे काजी कमालपुर तथा हरगांव में राहुल बैठक करेंगे। लखीमपुर खीरी में करीब पांच बजे से खाट पर चर्चा कार्यक्रम होगा। राहुल गांधी इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
राहुल गांधी ने प्रदेश के देवरिया से छह सितंबर से किसान महायात्रा शुरू की थी। पहले चरण में उन्होंने अब तक 2229 किलोमीटर की यात्रा की है। इस दौरान उन्होंने दो दर्जन रोड शो के साथ खाट पर चर्चा कार्यक्रम भी किया था। इसके साथ ही पांच सौ से अधिक छोटी-छोटी सभा की है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |