Dakhal News
21 November 2024छत्तीसगढ़ में पत्रकारों ,मीडिया कर्मियों के हित के लिए मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करवाने के लिए प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक प्रमुखसचिव श्रम आर पी मंडल की अध्यक्षता में हुई.
मोनिटरिंग समिति की बैठक में श्रम आयुक्त अविनाश चम्पावत ,सहायक आयुक्त जांगड़े ,सत्यव्रत ,और जनसंपर्क अपर संचालक संजीव तिवारी ,के साथ समिति के सदस्य अरविन्द अवस्थी ,मनीष गुप्ता ,शिव वर्मा शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिए गए कि जिन अख़बार मालिको के द्वारा वेज बोर्ड के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा है उनके शासकीय विज्ञापन रोकने जनसंपर्क विभाग को प्रस्ताव भेजा जाए , सभी जिलो में बैठक लेकर मीडिया जगत में कार्य करने वाले मीडिया कर्मियो की वास्तविक सूचि बनाई जाए ,मीडिया कर्मी अपने मालिको से वेज बोर्ड के अनुसार वेतन की मांग करें , जिसके लिए उन्हें इक प्रारूप दिया जायगा उसकी कॉपी श्रम विभाग को प्रेषित किया जाए , जिससे श्रम विभाग को कार्यवाही करने में मदद मिलेगी।
जो मीडिया के साथी जिला मुख्यालयों में, कस्बो में ,ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके साथ अख़बार मालिक घोर अन्याय करते है वो अकेला प्रेस के लिए कई काम करता है। पेपर का सर्कुलेशन ,पेपर के बिल की वसूली ,विज्ञापन ,फोटोग्राफी ,और समाचार संकलन। फिर भी उन्हें कमीशन के अलावा कुछ नहीं मिलता उन्हें भी वेज बोर्ड के अनुसार वेतन की पात्रता दिलाई जाय। श्रमायुक्त चम्पावत ने इस पर भी ठोस कदम उठाने की बात कही।
Dakhal News
23 September 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|