पत्रकारिता के सामने कई चुनौतियाँ
pohari patrkar

पोहरी में हुआ एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सम्मेलन 

शिवपुरी जिले के पोहरी में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का संभागीय सम्मेलन एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर चम्बल संभाग के पत्रकार एकत्रित हुए एवं विश्व रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। 

पत्रकार पं गोपाल कृश्ण पौराणिक जी की जन्म एवं कर्मस्थली पोहरी में ग्वालियर चंबल संभाग के पत्रकारों ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया और पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की।   

समारोह में  रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान समारोह में  एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष  राधावल्लभ शारदा, उपाध्यक्ष बालराजे शिंदे , पोहरी विधायक प्रहलाद भारती,  लेखक प्रमोद भार्गव, अनुपम शुक्ला,  भारती जी पी आर ओ शिवपुरी, सविता तिवारी, बीरेन्द्र भुल्ले, मुकेष जैन, एसडीएम पोहरी मुकेष षर्मा, जिला भाजपा सदस्य प्रथ्वीराज जादौन, घनष्याम ओझा, कृश्णगंज सरपंच रामकली सिठेले, भगवती सिंघल, निर्मल पचैरी आदि ने मंच की शोभा  बढाई। 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा माॅ सरस्वती एवं पं गोपालकृश्ण पौराणिक जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर विधिवत प्रारंभ किया।  लेखक , पत्रकार  प्रमोद भार्गव ने बताया कि आज की पत्रकारिता काफी कठिन दौर से गुजर रही है, शहरी एवं राजधानी के पत्रकारों की अपेक्षा छोटी जगह पर पत्रकारिता में काफी चुनौतियां एवं कठिनाई आती हैं, कई लोगों का विरोध झेलना पडता है, प्रहलाद भारती पोहरी विधायक ने  कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता काफी हद तक नकारात्मकता के दौर से गुजर रही है परंतु कुछ लोग हैं जो आज भी सकारात्मक विचारों को जवज्जो देते हैं, उन्होने कहा कि पोहरी में पं गोपालकृश्ण जी की समाधी स्थल को विधायक निधि से सुंदर स्वरूप दिया जायेगा। 

कार्यक्रम में पत्रकार राधावल्लभ शरदा ने पत्रकारों के हित की बात करते हुए बताया कि पत्रकारों पर आये दिन झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं जिसके लिये सरकार को पत्र लिखे गये परंतु उनमें से कुछ लोगों की जाॅच ही कराई गई परंतु आगामी दो अक्टूबर के दिन भोपाल में एक दिवसीय धरना दिया जा रहा है जिसमें पत्रकारों के हित में कई मांगें रखी जानी हैं ,जिसमें से प्रमुख मांगें तहसील स्तर के पत्रकारों की अधिमान्यता के साथ ही संबंधित समाचारपत्र के नियुक्तिपत्र की बाध्यता को समाप्त करने की मांग भी रखी जायेगी। कार्यक्रम का संचलन भूपेन्द्र विकल द्वारा किया गया।  रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया जिसमें कपिल कुषवाह, मलखान सिंह, नंदकिषोर, मंगलसिंह, पुश्पेन्द्र भार्गव, राजकुमार तोमर, धर्मेन्द्र राजावत, अनिल गुर्जर, दीपक गुप्ता, मनोहर षर्मा, संतोश षर्मा आदि को प्रमाणपत्र के साथ ही माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पोहरी पत्रकार संघ द्वारा किया गया , जिसमें आयोजक मनोहर शर्मा एवं सह आयोजक संतोश शर्मा की मुख्य भूमिका रही, साथ ही पोहरी के योगेन्द्र जैन, रोहित , इश्ताक  खान, अनिल झा, संजीव भदौरिया, अभिशेक शर्मा, हितेष जैन, रसीद खान, रवि यादव आदि का सयहयोग रहा। 

Dakhal News 22 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.