एमपी में विदेशी निवेश बढ़ाने के लिये शिवराज सिंगापुर में
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगापुर यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के मकसद से वहाँ के प्रधानमंत्री, व्यापार एवं उद्योग मंत्री, रक्षा और विदेश मंत्री तथा विभिन्न प्रतिनिधि-मंडल से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री बिजनेस सेमीनार में भी शिरकत करेंगे। इस दौरान श्री चौहान को प्रतिष्ठित ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप से सम्मानित किया जायेगा।मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उच्च-स्तरीय प्रतिनिधि-मण्डल के साथ 12 से 15 जनवरी तक सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख उद्योगपति भी यात्रा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधि-मण्डल वर्ष 2016 में प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिये सिंगापुर की प्रमुख कम्पनियों, उद्योग समूहों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर आमंत्रण देंगे। मुख्यमंत्री सिंगापुर से 15 जनवरी की शाम स्वदेश के लिये रवाना होंगे।