Patrakar Priyanshi Chaturvedi
मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह गाँव चीनौर पहुँचे पवैया
अमिताभ उपाध्याय
ग्वालियर के गावँ चीनौर में डिग्री कॉलेज खोला जायेगा। इसमें विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषयों की पढ़ाई होगी। साथ ही चीनौर में 50 लाख रूपए की लागत से भव्य भारत माँ भवन का निर्माण किया जायेगा। इस भवन में भारत माता का भव्य तैल चित्र प्रदर्शित होगा। भारत माता भवन परिसर में जिम (व्यायाम शाला) और बहुउद्देश्यीय विशाल सभागार का निर्माण भी होगा। उक्त घोषणायें उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने की। उन्होंने चीनौर के ही गुर्जर मोहल्ले में आंगनबाड़ी केन्द्र सहित महिला प्रशिक्षण केन्द्र खोलने की घोषणा भी की।
प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद पवैया पहली बार अपने गृह गाँव पहुँचे थे। चीनौर की माटी में पले-बढ़े पवैया का चीनौर सहित समीपवर्ती गाँवों से आए हजारों लोगों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया।
उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने चीनौर में सौगातों का पिटारा खोलते हुए कहा कि यहाँ के बच्चों को अब कला, विज्ञान व वाणिज्य विषय की उच्च शिक्षा के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। उन्होंने कहा चीनौर में इसी सत्र से किराए के मकान में डिग्री कॉलेज शुरू करने के प्रयास पूरी शिद्दत के साथ किए जायेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले शिक्षण सत्र से चीनौर में विधिवत रूप से महाविद्यालय हर हाल में शुरू कर दिया जायेगा।
गृह गाँव में आत्मीय स्वागत से अभीभूत होकर श्री पवैया ने कहा कि हम कितने भी बड़े बन जाएँ पर अपनी मातृभूमि के कर्ज को नहीं चुका सकते। उन्होंने कहा कि अच्छे मार्ग पर चलने की ताकत बुजुर्गों द्वारा दिए गए संस्कारों से आती है। इसलिये हमें पुरखों के संस्कारों की जड़ से नहीं कटना चाहिए।
भाण्डेर के विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने श्री पवैया की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनमें विपरीत परिस्थितियों में भी संघर्ष करने का अदम्य साहस और जिजीविषा है। उन्होंने कहा श्री पवैया के मंत्री बनने से चीनौर सहित सम्पूर्ण ग्वालियर अंचल के विकास में तेजी आयेगी।
सुमावली के विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार “नीटू” ने कहा कि श्री पवैया युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। राष्ट्रभक्ति उनमें कूट-कूट के भरी है। उनके मूल्यों से जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम ने भी विचार व्यक्त किए।
चीनौर में आयोजित हुए स्वागत समारोह में जनपद पंचायत भितरवार की अध्यक्ष शकुंतला चौधरी, नगर निगम के पूर्व सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन तथा डॉ. हरिमोहन पुरोहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे।
जगह-जगह हुआ आत्मीय स्वागत
अपने गृह गाँव की यात्रा की शुरूआत उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने माँ शीतला माता मंदिर पर पूजा अर्चना के साथ की। इसके बाद मार्ग में उनका अमरौल, आदिवासीपुरा, सरदारों का पुरा, भागीरथपुरा, निकोड़ी-मानिकपुर मार्ग आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया गया। चीनौर पहुँचने पर श्री पवैया का ग्रामीणों ने ढ़ोल-ढ़माकों, आतिशबाजी व पुष्प वर्षा से स्वागत किया। चीनौर में श्री पवैया को नारियल से तौला गया। स्वागत समारोह में श्री पवैया ने चीनौर क्षेत्र में 70 बुजुर्गों को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आरंभ उन्होंने बिप्र पूजन के साथ किया। इसके बाद ग्राम अमरौल में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर वट वृक्ष और तुलसी के पौधे रोपे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |