Dakhal News
21 November 2024सम्मानित हुई की प्रतिभाशाली बेटियां
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रीजनल न्यूज चैनल IBC-24 ने अपनी सामाजिक प्रतिबध्दता को दोहराते हुए मध्यप्रदेश के 51 जिलों की स्टेट बोर्ड की 12 वीं की टॉपर बालिकाओं और राज्य की टॉपर बालिका को सम्मानित किया।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों इन बेटियों सम्मान हुआ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐलान किया कि बारहवीं के स्टेट बोर्ड में जिलों में टॉप करने वाले बच्चों की यूपीएससी की तैयारी की पूरी फीस प्रदेश सरकार भरेगी।मुख्यमंत्री ने मंच से ही मौजूद मंत्रियों को योजना बनाने के लिए कहा,इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित होने वाली छात्राओं की पारिवारिक स्थिति अगर ठीक नहीं है तो उनके हर कोर्स की फीस भी सरकार भरेगी ।
राजधानी भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जिले के टॉपर बेटियों को 50-50 हजार रुपये की राशि और स्टेट टॉपर को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति औऱ स्टेट टॉपर के स्कूल को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। आईबीसी-24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की संकल्पना को मूर्त रुप देने वाले औऱ बालिका शिक्षा के प्रबल पक्षधर गोयल ग्रुप और आईबीसी न्यूज चैनल के चेयरमेन सुरेश गोयल की ओर से घोषित प्रदेश के 6 दिव्यांग बच्चों को भी प्रोत्साहन राशि माननीय मुख्यमंत्री के हाथों प्रदान की गयी।मुख्यमंत्री ने प्रदेश की इन प्रतिभाशाली बेटियों के संघर्ष की गाथा को दर्शाने के लिए आई बी सी की ओर से प्रकाशित कॉफी टेबल बुक ..मेधा...का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीडिया अक्सर सरकार के कामकाज में कमियां निकालता है।मीडिया को यह काम करना भी चाहिए,लेकिन आई बी सी -24 ऐसा चैनल है,जो कमिया दिखाने के साथ ही सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा है।उन्होने गोयल ग्रुप और आईबीसी-24 के चेयरमेन श्री सुरेश गोयल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह प्रयास प्रदेश की बेटियां में नई प्रेरणा का प्रवाह करेगा।
गोयल ग्रुप और आई बी सी -24 न्यूज चैनल के चेयरमेन सुरेश गोयल ने कहा कि बेटियों के प्रति हमारे दायित्व हैं,उनको निभाने की कोशिश में हमने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का फैसला किया।स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कोई मदद नहीं बल्कि समाज की सूरत बदलने का अभियान है।उन्होने देश की तरक्की के लिए बेटियों की शिक्षा की दिशा में जुट जाने का आह्वान किया। इस दिशा में पिछले साल से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की शुरुआत भोपाल से की गयी थी।चैनल ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की प्रतिभाशाली बेटियों को स्कॉलरशिप का वितरण किया है औऱ यह अभियान आगे भी अनवरत चलता रहेगा।उन्होने मुख्यमंत्री से मुरैना की होनहार बेटी मन्नू यादव का दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिल दिलाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध भी किया।
गोयल ग्रुप और आईबीसी-24 न्यूज चैनल के चेयरमेन सुरेश गोयल ने घोषणा की कि अगले साल से आईबीसी-24 बेटियों के साथ ही प्रदेश के होनहार बेटों को छात्रवृत्ति देगा।
कार्यक्रम में प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा,गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ,स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह,गोयल ग्रुप के एम डी नरेन्द्र गोयल,भोपाल के सांसद आलोक संजर,मेयर आलोक शर्मा, आईबीसी-24 न्यूज चैनल के सी ई ओ श्री विद्याधर खटावकर और संपादक रविकांत मित्तल सहित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।इस अवसर पर इंदौर और भिलाई से आए सांस्कृतिक दलों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
Dakhal News
14 September 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|