Dakhal News
21 November 2024प्रख्यात व्यंगकार पत्रकार शरद जोशी स्मृति समारोह उज्जैन के लोकमान्य तिलक विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 14-15 सितम्बर को होगा।
साहित्य अकादमी एंव लोकमान्य तिलक महाविद्यालय के संयुक्त आयोजन के पहले दिन 14 सितम्बर को विद्यार्थियों द्वारा अंतरमहाविद्यालयीन निबंध/कविता लेखन किया जायेगा। मुख्य अतिथि पाणिनी संस्कृत विद्यालय उज्जैन के पूर्व कुलपति डॉ. मोहन गुप्ता होंगे। अध्यक्षता उज्जैन सिंहस्थ प्राधिकरण के अध्यक्ष दिवाकर नातू होंगे। दोपहर के सत्र में रचना-पाठ होगा। रचनाकार डॉ. शशि मोहन श्रीवास्तव, मोहन सोनी, अशोक भाटी, श्री हेमंत श्रीमाल, सुश्री अरूणेश्वरी गौतम एवं श्री सूरज नागर रचनाएँ पढ़ेंगे। अध्यक्षता डॉ. शिव चौरसिया करेंगे।
अंतिम दिन 15 सितम्बर को उत्कृष्ट तीन कविता पाठ और निबंध का वाचन छात्र-छात्राओं द्वारा किया जायेगा। लोकमान्य तिलक सांस्कृतिक न्यास उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र देंगे। इसी दिन 'हिन्दी कल आज और कल' विमर्श सत्र होगा। प्राच्य विधा शोध संस्थान उज्जैन के निदेशक डॉ. बालकृष्ण शर्मा अध्यक्ष एवं चिन्तक-विचारक डॉ. श्रीकांत मुख्य अतिथि होंगे। विमर्श सत्र में प्रो. हरिमोहन बुधौलिया, डॉ. पिलकेन्द्र अरोरा, श्री हरीश कुमार सिंह, डॉ. प्रतिष्ठा शर्मा, डॉ. क्षमा सिसोदिया शिरकत करेंगे।
Dakhal News
13 September 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|