Dakhal News
21 November 2024कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव का ट्वीट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अमेरिका के दौरे से लौट आये हैं, सीएम के अमेरिका जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने चुटकी ली है और एक ट्वीट किया है। अरुण यादव ने ट्वीट करा खोजी पत्रकारों से कहा है कि वे पता लगाएं सीएम शिवराज बार-बार अमेरिका क्यों जाते हैं।
इंदौर में अक्टूबर महीने में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान अमेरिका के दौरे पर गए थे इस दौरे की आलोचना करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने ट्वीट किया है, उन्होंने ट्वीट में कहा है कि ” खोजी पत्रकारों को पता लगाना चाहिए कि सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार अमेरिका क्यों जाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा है कि ” प्रदेश कर्ज में डूब है और सीएम इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर अधीनस्थों के साथ विदेशों में मौजमस्ती में मशगूल हैं, हद है।
ट्वीट के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में ‘इन्वेस्टर्स समिट’ और विदेशी निवेश के नाम पर निजी दौरों को राजस्व कोष से करोड़ों रुपये खर्च कर सरकारी दौरा बनाने वाले मुख्यमंत्री चौहान इस बात का खुलासा करें कि उनके इन दौरों से राज्य में कितना विदेशी निवेश हुआ, कितने प्रवासी भारतीय फ्रेंड्स ऑफ एमपी के तहत ‘टैलेंट पूल’ से जुड़े हैं तथा कितने प्रवासी भारतीय निवेशक मध्य प्रदेश में आए।
यादव ने कहा है कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों ही नहीं, मुख्यमंत्रियों तक की फिजूल की विदेशी यात्राओं पर कथित तौर पर तल्ख रुख अपनाए हुए हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के मुखिया चौहान और उनके सलाहकार अधिकारी विदेशों में अध्ययनरत अपने पुत्र-पुत्रियों से मुलाकात करने और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रवेश दिलवाने के लिए व्यक्तिगत दौरे करते हैं। अरुण यादव ने मुख्यमंत्री के विदेशी दौरों और उसके बाद आए निवेश पर ‘श्वेत पत्र’ जारी करने की मांग की है।
Dakhal News
3 September 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|