भोपाल के कैमरामैन को बचाया प्रधानमंत्री मोदी ने
santosh sejkar

 

प्रधानमंत्री की  सतर्कता से  बचे कई लोग 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सजगता से एक कैमरामैन सहित कई लोगों की जान बच गई। अगर प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान उस पर नहीं जाता तो भोपाल के कैमरामैन संतोष सेजकर पानी में बह जाते। प्रधानमंत्री की सजगता से संतोष के साथ 22 अन्य लोगों की भी जान बच गई। 

दूरदर्शन के कैमरामैन संतोष सेजकर ने बताया मैं भोपाल दूरदर्शन की टीम के साथ जामनगर जिले में स्थित साउनी डेम के उद्घाटन का कवरेज करने गए थे । डेम के गेट खोलकर इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कर रहे थे ,उसी समय संतोष  गेट नंबर एक के पास खड़ा होकर कवरेज कर रहा था इतने में डेम के अन्य गेट खुलने पर जलस्तर बढ़ गया। प्रधानमंत्री मोदी ऊपर से यह सब देख रहे थे। वे समझ गए कि बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने तुरंत पुलिस को इशारा किया और संतोष सेजकर को बहाव वाली जगह से बाहर निकाला गया। इस दौरान संतोष का  कैमरा बह गया । 

कैमरामैन संतोष  भोपाल  के कोलार इलाके  में रहते हैं। संतोष सेजकर ने अपनी पत्नी कला सेजकर को घटना की जानकारी दी।  श्रीमती सेजकर ने पति की सलामती को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया।

संतोष ने बताया कि  भोपाल से डेम के उद्घाटन का कवरेज करने 15 लोगों की टीम गई थी। मैं भी उसमें शामिल था। हमने अलग-अलग एंगल पर अपने कैमरे लगाए थे। वे गेट नंबर एक के पास समतल जगह पर कैमरा लगाकर कवरेज कर रहे थे। गेट से यह जगह करीब 25 फीट दूर होगी। जब पहला गेट खुला तो जल स्तर सामान्य था। लेकिन दो और तीन नंबर का गेट खुलते ही जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। मैंने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और शूटिंग में लगा रहा।

संतोष ने बताया प्रधानमंत्रीजी डेम के ऊपर से सारा नजारा देख रहे थे ,उन्होंने  मुझे देखा और समझ गए कि मेरा ध्यान पानी के बहाव पर नहीं है ऐसे में मैं बह भी सकता हूं। उन्होंने तुरंत पुलिस को इशारा किया और तत्काल मुझे बाहर निकाला गया। जलस्तर इतना बढ़ गया था कि यह ट्रायपॉड के लेवल पर आ गया और कैमरा सहित अन्य सामान पानी में बह गए। कुछ अन्य लोकल मीडिया के कैमरे भी पानी में बहे। पर मैं उस स्थान पर था जो खतरनाक साबित हो सकता था। बाद में गेट बंद होने पर कैमरा कुछ दूर पर मिला ।

संतोष  ने बताया कि पूरा घटनाक्रम करीब सात मिनट का होगा। पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि कुछ समझ नहीं आया। पीएम ने ऊपर से कम्युनिकेट किया जिस पर तत्काल एक्शन लिया गया। यह उनकी सजगता था कि वे सब ओर ध्यान दे रहे थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई और मैं सही सलामत हूँ। संतोष सेजकर ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है। 

 

Dakhal News 31 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.