
Dakhal News

एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की जबलपुर के विश्राम भवन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने की। बैठक में मंडला, कटनी, नरसिंहपुर एवं जबलपुर के प्रांतीय, संभागीय एवं जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही।
बैठक का संचालन प्रदेश संगठन सचिव गणेश बैरागी ने किया। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मुख्य मुद्दा आयुक्त जनसम्पर्क को लिखे पत्र जिसमें 70 के लगभग पत्रकारों पर दर्ज प्रकरणों की पुन: पुलिस विभाग द्वारा समीक्षा न कराने पर पदाधिकारियों ने रोष प्रकट किया तथा निर्णय लिया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भोपाल में एक दिवसीय धरना दिया जाये।
प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने बताया कि आयुक्त जनसम्पर्क अनुपम राजन ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (शिकायत) भोपाल को 9 दिसंबर 2015 को पत्र लिखा। परन्तु लगता है कि पुलिस विभाग पत्रकार जगत से नाराज है अत: अभी तक परिणाम सामने नहीं आया। यूनियन द्वारा संबंधित प्रकरण की जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई है।
श्री शारदा ने कहा कि आयुक्त जनसम्पर्क के पत्र को भी पुलिस विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया अत: 2 अक्टूबर को भोपाल में प्रदेश के पत्रकार एक दिवसीय धरना देंगे।
बैठक में सरकार से मांग की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाया जाये। पत्रकारों को दी जाने वाली श्रद्धा निधि की राशि बढ़ाकर 10 हजार तथा 70 वर्ष से अधिक उम्र के पत्रकारों को रुपये 15 हजार दी जाये। सरकार तहसील स्तर तक मीडिया सेंटर बनाये जिसका संचालन जिला जनसम्पर्क अधिकारी करें। निर्णय लिया गया कि यूनियन की जिला इकाईयां अपने जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में भोपाल एवं बैतूल की तर्ज पर पत्रकार प्राइवेट वार्ड का निर्माण सांसद अथवा विधायक निधि एवं जनसहयोग से करायें।
संभागीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, प्रदेश संगठन सचिव गणेश बैरागी ‘गन्नू भैया’, संभागीय अध्यक्ष मीना विनोदिया, जबलपुर जिला इकाई अध्यक्ष पवन पटेल, कटनी इकाई अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, नरसिंहपुर जिला इकाई के अध्यक्ष उमेश पाली, जबलपुर सदस्यता प्रभारी अशोक उपाध्याय, संजय सिंह, लखनलाल भांडे (मंडला) सहित यूनियन के अनेक सदस्य उपस्थित थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |