
Dakhal News

निवेश के लिये अलग-अलग समूह से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए अमेरिका में उद्योगपतियों से मुलाकात की और अमेरिकन कंपनियों को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया। पाँच दिवसीय यात्रा पर रविवार को शिवराज सिंह न्यूयार्क पहुँचे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के न्यूयार्क पहुँचने पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संस्था द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भव्य स्वागत किया गया। श्री चौहान 29 अगस्त को मध्यप्रदेश में निवेश करने में रूचि रखने वाले निवेशकों और उद्योगपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे।
इनमें दि कौल समूह के राजीव कौल, मास्टर कार्ड की उपाध्यक्ष तारा नाथान, जल-प्रबंधन प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी एक्सलेम के प्रतिनिधि, एशिया स्पेसिफिक के गवर्नमेंट अफेयर्स के संचालक क्लाउडियो लिलिएनफील्ड, इंडिया फर्स्ट ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर रान सोमर्स, कोका-कोला कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक मामलों के उपाध्यक्ष माइकल गोल्डजमेन, कस्टमर केयर और सेल्स साइरियस के उपाध्यक्ष माइकल मूर, साइबर सिक्यूरिटी आर्किटेक्चर और आईटी रणनीति के संचालक शैलेन्द्र गुप्ता, एसएनपी टेक्नालॉजी, व्यापार विकास के उपाध्यक्ष सचिन पारिख और सोलर एनर्जी कंपनी के सीईओ गोपाल खार शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वहां की दर्जन भर कंपनियों के सीईओ और कंपनी प्रमुखों से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के माहौल और सरकार की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके पहले उन्होंने ओवरसीज फ्रेंड्स आॅफ बीजेपी की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम के पीएस एसके मिश्रा, उद्योग विभाग के पीएस मोहम्मद सुलेमान समेत ट्रायफेक के एमडी डीपी आहूजा मौजूद रहे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |