Patrakar Priyanshi Chaturvedi
अब दबंगों ने शवयात्रा का रास्ता ही बदलवा दिया। मध्यप्रदेश में मे 12 सालो से भारतीय जनता पार्टी की सरकार शासन कर रही हैं और आये दिन सु-शासन से लेकर समरता व भाईचारे की बात करती है। लेकिन दबंगों की दबंगई पर सरकार की बातों का कोई असर नजर नहीं आ रहा है।
पिछले दिनों मुरैना जिले मे शमसान घाट पर दंबगो की खबरें सुर्खियों में रहीं वैसा ही एक और मामला सामने आया। जिसमे प्रदेश की संस्कारधानी कहलाने वाले जबलपुर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर पनागर मे एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहाँ शमशान तक पहुचने शव यात्रा को दबंग नहीं दे रहे थे रास्ता। मजबूरन शव यात्रा को गहरे तालाब में से निकाल कर ले जाया गया।
इस मामले के सामने आते ही क्षेत्र मे सनसनी फैलते देख स्थानीय विधायक ने ग्राम बमनोदा वासीयों को भरोसा दिलाया की तीन दिन में हालात सुधार दिये जायेगे ।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |