
Dakhal News

40 बरसों से चला आ रहा है ये रिश्ता
अमिताभ उपाध्याय
एक और राजनीति चमकाने के लिए राखी जैसे पवित्र पर्व को भी नेताओं ने धंदा बना लिया है,हर नेता जब तक दो चार सौ राखी न बँधवाले तब तक उसे नींद नहीं आती और राखी के बाद वो बहन उस बड़े नेता भाई से मिल ही नहीं पाती । हर नेता मुस्लिम बहनों से राखी बंधवाते हुए जरूर फोटो खिंचवाके उसे प्रचारित करता है। वहीँ जयभान सिंह पवैया एक ऐसे नेता हैं जो पिछले 40 सालों से अपनी एक मुस्लिम बहन से राखी बंधवा रहे हैं वो भी बिना किसी शोर शराबे के। यह जानते हुए भी कि पवैया कट्टर हिंदूवादी नेता हैं उनकी बहन जैना के मन में उनके लिए अगाध प्रेम है।
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, लोकसेवा प्रबंधन एवं जन शिकयत मंत्री जयभान सिंह पवैया ने इस बार के रक्षाबंधन पर भी अपनी मुस्लिम बहन मोहतरमा जैना से ग्वालियर में राखी बंधवाई। श्री पवैया का मोहतरमा जैना से बहिन का रिश्ता पिछले लगभग 40 साल से चला आ रहा है। इतने ही वर्षों श्री पवैया उनसे बिना नागा हर रक्षाबंधन को राखी बंधवाते आ रहे हैं।
ग्वालियर के माधौगंज निवासी जैना को कितना भी जरूरी काम हो पर वो रक्षाबंधन को शहर से बाहर नहीं जाती। वे कहती हैं जो आत्मीयता और सुकून उन्हें अपने भाई जयभान सिंह को राखी बांध कर मिलता है, उसके आगे सभी खुशियाँ फीकी हैं। जैना इस बार पवैया की कलाई पर राखी बांधकर फूली नहीं समा रहीं थीं, उनका कहना था की खुदा ने हमसब की दुआ कुबूल कर मेरे भाई को जनसेवा के लिए मंत्री का ओहदा दिलवाया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |